होटल में प्रेमी-प्रेमिका ने काट दिया एक दूसरे का गला, घरवालों से थे नाराज
पटना। सुपौल से पटना पहुंचे और एक होटल में एक-दूसरे का गला काट दिया। शुक्र है कि समय रहते होटल वालों की नजर पड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
होटल में जख्मी हालत में मिले प्रेमी-प्रेमिका
मिली जानकारी के अनुसार पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास राज रिसार्ट होटल है। उसके एक कमरे में बीते दिन एक प्रेमी युगल ने ब्लेड से खुद ही एक-दूसरे का गला काट दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुपौल के रहने वाले अजय कुमार और युवती शनिवार की दोपहर में होटल में ठहरे। शाम में दोनों कमरे में जख्मी हालत में मिले।
होटलकर्मी की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस की सूचना पर दोनों के परिजन भी पटना पहुंच गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों घरवालों से नाराज थे। फिलहाल पुलिस अब पता करने में जुटी है कि आखिर रिसार्ट के कमरे में ऐसी कौन सी बात हुई, जिससे दोनों ने जानलेवा कदम उठा लिया।