PM आवास योजना के तहत बनने वाले घर को लेकर 2 भाइयों में खूनी झड़प, 7 घायल
पलामू| झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को पिपरा थानाक्षेत्र के बलहा विशुनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान को लेकर भाई-भाई में धारदार हथियारों से संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दोनों पक्षों 7 लोग घायल हो गए जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर सभी को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों को भर्ती करने के पहले उनका हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक इलाज किया गया.
पुलिस ने बताया कि संघर्ष में दोनों पक्षों में जम कर लाठी और टांगी का प्रयोग किया गया. पुलिस के अनुसार बलहा विशुनपुर में नागदेव यादव के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई, नागदेव के दो पुत्र विजय यादव और संजय यादव हैं. पुलिस ने बताया कि बड़े पुत्र विजय ने अपने पिता से प्रधानमंत्री आवास के तहत दोनों भाइयों के हिसाब से एक-एक कमरा बनाने के लिए आग्रह किया लेकिन पिता ने संजय के लिए ही आवास योजना पूर्ण करने की बात कही जिससे विवाद बढ़ गया और इसने मारपीट का रूप धारण कर लिया.