Breaking: भीषण सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत, 7 घायल, दशग्रात्र कार्यक्रम से वापस लौट रहा था पूरा परिवार
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। रायपुर से गरियाबंद जा रही तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार राजिम स्थित कोपरा बस्ती के पास एक पेड़ से जा टकराई।इस हादसे में कार में सवार 5 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 7 लोगो को गंभीर चोटे आई है, फिलहाल 6 गंभीर घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13 साल की नाबालिग को भी हल्की चोटे आई है, बता दें कि कार में कुल 12 लोग सवार थे। पूरा परिवार रायपुर के अभनपुर खट्टी गांव से दशग्रात्र कार्यक्रम से वापस गरियाबंद लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया। पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का हैं।