पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बिलासपुर में 1 करोड़ के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
बिलासपु। तखतपुर पुलिस ने 1 करोड़ रुपए का गांजा बरामद कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर का नाम हरीश साहू (42) बताया जा रहा है। आरोपी बिलासपुर के मोपका का रहने वाला है। पुलिस आरोपी हरीश साहू से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हरीश साहू ने तखतपुर के पास खपरी में भवानी राइस मिल के सामने एक मकान भी खरीद कर रखा है। यहीं से वह यहां सारा गोरखधंधा संचालित करता था। यह मकान उसी के नाम पर दर्ज है। जिस गाड़ी से गांजा बरामद किया गया है, उस गाड़ी के सामने स्काई हॉस्पिटल इमरजेंसी सर्विस कोविड-19 लिखा हुआ पर्चा चिपका हुआ है।