बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका दुआ की मां चिन्ना दुआ का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित
मुंबई। अभिनेत्री और कॉमेडियन मल्लिका दुआ की मां चिन्ना दुआ का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमित थीं और एक माह से उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने दुख जताया है। 56 साल की चिन्ना का असली नाम पद्मावती दुआ था।
दोस्तों के बीच वो चिन्ना के नाम से जानी जाती थीं। वे वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की पत्नी थीं। चिन्ना के निधन पर अभिनेत्री और नेता बीना काक ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर दुख व्यक्त किया। बीना ने कैप्शन में लिखा- डियर चिन्ना, तुम बहुत जूझती रही। अब तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। ढेर सारा प्यार।