December 26, 2024

मुख्यमंत्री बघेल ने आज राजनांदगांव शहर को दिया लगभग 600 करोड की विकास कार्यो की सौगात,192 विभिन्न निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

0
rajnandgaon

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगांव| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजनांदगांव जिले में 556 करोड़ 86 लाख 84 हजार रूपए की लागत से 192 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया और जिले वासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजनांदगांव शहर के पद्म श्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में राजनांदगांव जिले में 556 करोड़ 86 लाख 84 हजार रूपए की लागत से 192 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया और जिले वासियों को सौगात दी।जिसमें 231 करोड़ 18 लाख 64 हजार रूपए की लागत से 135 कार्यों का शिलान्यास तथा 325 करोड़ 68 लाख 20 हजार रूपए की लागत से 57 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वन अधिकार पट्टों का वितरण,राजीव गांधी किसान न्याय योजना के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की और उनसे जानकारी ली राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री ने जानकारी भी दी।मुख्यमंत्री सीधे रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

वहीं इस दौरान कार्यक्रम में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू,डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर बघेल,खुज्जी विधायक छन्नी साहू,नगर निगम महापौर हेमा देशमुख राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा,एसपी डी.श्रवण सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *