बादलों से पटा मां बम्लेश्वरी का दरबार, सीएम बघेल ने शेयर किया वीडियो…
डोंगरगढ़|| जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में गुरूवार की सुबह हल्की बारिश हुई तो मौसम खुशनुमा हो गया. सुबह 6 और 7 बजे के बीच बारिश हुई. इसके बाद माई की नगरी कोहरे से ढक गई.
जय माँ बम्लेश्वरी
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 11, 2021
बादलों का यह दृश्य देखिये।
डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 1400 फीट ऊपर स्थित माँ बम्लेश्वरी का आशीष पाने पहुंचे ये बादल।
अद्भुत! pic.twitter.com/GOReIkkyp2
वहीं मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ी से नजारा ऐसे दिखा जैसे बादल जमीन पर उतर आ गई हो. इस वीडियो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जय मां बम्लेश्वरी. बादलों का यह दृश्य देखिए. डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में 1400 फीट ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी का आशीष पाने पहुंचे ये बादल. अद्भुत!