राजधानी में पुलिस की अवैध शराब पर विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 14 पेटी अलग-अलग ब्रांड के शराब जप्त
रायपुर। आज रायपुर SP अजय यादव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्व रायपुर पुलिस के कार्यवाही के अंतर्गत् अति.पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के दिशा निर्देश में कोटा कालोनी थाना सरस्वती नगर रायपुर से आरोपी रमेश कुमार के कब्जे से 14 पेटी अलग – अलग ब्रांड 100 पाईपर 05 , रॉयल चैलेंज 54 , मैक्डावेल नंबर 1-40 , रॉयल स्टेग 69 , ब्लैक लेबल 01 , एंटीक्युटी ब्लू 01 , ब्लेण्डर प्राईड 07 , ब्लैक एण्ड व्हाईट 04 , ब्लैक डॉग 01 , चिवास रीगल 01 के कुल 183 नग बाटल अंग्रेजी शराब 137 लीटर 250 मिली लीटर कीमती 1,63,030 / -जप्त किया गया है । फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।