December 23, 2024

आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग पोर्टल क्रैश, करदाताओं की शिकायत के बाद भड़की वित्तमंत्री

0
nirmala sitaraman

नई दिल्ली। आयकर विभाग अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in सोमवार को लॉन्च हुआ। लॉन्च के बाद यह पोर्टल क्रैश हो गया। कई करदाताओं ने इसकी शिकायत ट्विटर पर वित्त मंत्रालय और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से की।  निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए इंफोसिस से इसको लेकर नाराजगी जताई है। कई लोगों के ट्विटर पर वेबसाइट की शिकायत करने के बाद निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस और नंदन नीलेकणि को टैग करते हुए लिखा- आयकर विभाग के नए ई-फाइिलंग पोर्टल का लंबे वक्त से इंतजार था, सोमवार रात इसे लॉन्च किया गया। इसके बाद से ही इसमें गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

इंफोसिस को-फाउंडर नंदन नीलेकणि को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, मुझे उम्मीद है आप सेवा की गुणवत्ता में टैक्सपेयर को निराश नहीं करेंगे। करदाताओं को आसानी हो, ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बता दें कि आयकर विभाग ने सोमवार को अपना का नया पोर्टल शुरू किया है। आयकर विभाग की ओर से कहा गया है कि नए पोर्टल पर टैक्सपेयर को आईटीआर भुगतान में आसानी होगी। साथ ही इसमें कई और आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। इसमें ट्रांजेक्शन, अपलोड और पेंडिंग एक्शन एक ही डैशबोर्ड पर दिखेंगे ताकि यूजर उसे रिव्यू कर सकें और जरूरत के हिसाब से एक्शन ले सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *