CRPF के जवानों ने किया वृक्षारोपण, परिसर व गांव के खाली भूमि पर लगाए पौधे
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। गरियाबंद से 80 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम जुगाड़ मैं सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया और साथ ही ग्रामीणों को पर्यावरण को संरक्षित रखने की जानकारी दी गई।
ज्यादा जानकारी देते हुए असिस्टेंट कमांडेंट 211 संजय कुमार शर्मा ने बताया कि थाना पयलीखंड जुगाड़ मैं नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात e211 बटालियन नक्सल विरोधी अभियान के अलावा समय-समय पर जन कल्याण हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रेणी में ही 211 बटालियन सीआरपीएफ ने पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया और कैंप परिसर व गांव के खाली पड़ी भूमि पर पौधे लगाए गए जिसमें 211 बटालियन कमांडेंट राजीव रंजन के दिशा निर्देशानुसार e211 बटालियन के जवानों एवं थाना स्टाफ और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी टीकाराम ध्रुव डिप्टी रेंजर गंगाराम सरपंच परमेश्वर नेताम श्रीमती मिथिला बाई रुस्तम मांझी एवं कैलाश नेताम के अलावा अन्य गणमान्य भी इस मौके पर मौजूद रहे।