December 24, 2024

काजीरंगा नेशनल पार्क में मिला रॉयल बंगाल टाइगर का शव, मौत का कारण आपसी झड़प!

0
download (8)

असम। असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के सिद्ध कथोनी इलाके के पास शनिवार को एक नर रॉयल बंगाल टाइगर का शव मिला है. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण ने बताया कि बिहडिया अवैध शिकार विरोधी शिविर (एपीसी) और नरामोरा एपीसी के संयुक्त गश्ती दल को रॉयल बंगाल टाइगर का शव मिला. बाघ की उम्र करीब 4 साल आंकी गई है.

अधिकारियों ने शव का पोस्टमॉर्टम कर मौत का कारण आपसी झड़प बताया है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार शव का निपटारा कर दिया गया है. उधर ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के विभिन्न हिस्सों में पानी भर गया है. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

पानी भरने के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के जंगली जानवर राष्ट्रीय राजमार्ग 37 को पार कर ऊंचाई वाले मैदानी इलाकों में घूमते दिख रहे हैं. नगांव जिले के कालियाबोर उप संभागीय प्रशासन ने जानवरों को तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से बचाने के लिए शुक्रवार को अमगुड़ी से लेकर बागोरी तक सीआरपीसी की धारा 144 (1) के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जिसमें यहां से गुजर रहा राजमार्ग का हिस्सा भी शामिल है. निषेधाज्ञा के अनुसार वाहनों की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही पांच या उससे अधिक लोगों के जमा होने पर भी पाबंदी रहेगी.

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को घोषणा की कि भूटान की सीमा से लगे बोडोलैंड प्रांतीय क्षेत्र (बीटीआर) के तहत कोकराझार में रायमोना आरक्षित वन को राज्य के छठे राष्ट्रीय उद्यान के रूप में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसके साथ ही राज्य में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या बढ़कर अब छह हो गई है. उन्होंने कहा कि देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान में बदलने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed