December 23, 2024

आज फिर बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का रेट

0
01_06_2021-petrol_diesel_21697805

नई दिल्ली| पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने इस समय सभी रिकॉर्ड तोड़े दिये हैं. दो दिन बाद आज फिर तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आज 4 जून को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर वहीं, डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बता दें कि इससे पहले 1 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल आया था.


जून के महीने में पेट्रोल डीजल के दाम दो बार बढ़ाए गए वहीं मई के महीने रुक रुक कर 17 बार बढ़ोत्तरी की गई. इस बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 4.17 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. वहीं डीजल के रेट में भी 4.60 रुपये का इजाफा देखा गया. कई शहरों में इस समय पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए हैं.

आप ऐसे पता कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल डीज़ल के नए रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed