December 23, 2024

मोबाईल नंबर ब्लाॅक होने का झांसा देकर 4 लाख से अधिक रूपये की ठगी, शिकायत के बाद एक्शन में सायबर सेल

0
fraud_5919309_835x547-m_6134187_835x547-m_6551164_835x547-m

राजनांदगांव| पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी0 श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रज्ञा मेश्राम, जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के नेतृत्व में कार्य कर रही सायबर सेल टीम ने तत्काल कार्यवाही कर सायबर ठगों से 01 लाख 28 हजार रूपये प्रार्थी के एकाउंट में वापस कराया गया।

दरअसल दिनांक 13/05/2020 को कुंज विहार काॅलोनी राजनांदगांव निवासी द्वारिका प्रसार लोन्हारे (सेवानिवृत सहायक आयुक्त) उम्र 69 साल ने सायबर सेल उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 12/05/2020 को उसे एक एसएमएस प्राप्त हुआ, उक्त एसएमएस में मोबाईल को रिचार्ज करने हेतु लिखा गया था एवं नही करने पर मोबाईल नंबर ब्लाॅक को जाने की जानकारी थी।

प्रार्थी द्वारा उक्त एसएमएस को पढ़कर उसमें दिये गये मोबाईल नंबर से संपर्क किया गया। मैसेज में दर्ज अज्ञात मोबाईल नंबर धारक से बात करने पर प्रार्थी को बी0एस0एन0एल0 के रिचार्ज साईट पर जाकर 10 रूपये का रिचार्ज करने कहा गया। प्रार्थी उसके बातों में आकर बी0एस0एन0एल0 के रिचार्ज साईट से एस0बी0आई0 के इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 10 रूपये का रिचार्ज किया गया। साथ ही उस व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोबाईल में धोखे से रिमोट एक्सेस मोबाईल एप एनीडेस्क डाउनलोड कराकर प्रार्थी के एस0बी0आई0 इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर्ड 02 एकाउंट से कुल 04 लाख 84 रूपये ठगी कर लिया गया।

उक्त ठगी की सूचना प्राप्त होने पर सायबर सेल टीम द्वारा प्रार्थी का बैंक स्टेंटमेंट चेक किया गया। बैंक स्टेंटमेंट एनालिसिस पर प्रार्थी की रकम विभिन्न बैंक एकाउंट, ई-वैलेट एवं शाॅपिंग साईट के माध्यम से ट्रांसफर होना पाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा तत्काल ई-वैलेट एवं शाॅपिंग साईट के नोड़ल से फोन एवं वाट्सअप के माध्यम से संपर्क कर रकम वापस करने कहा गया। सायबर सेल टीम की त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप 01 लाख 28 हजार रूपये प्रार्थी को वापस दिलाने में सफलता मिली।


आम जन सेे राजनांदगांव पुलिस की अपील है कि किसी भी व्यक्ति से अपनी बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी जैसे एकाउंट नंबर, डेबिट/केडिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी आदि शेयर न करे। और न ही किसी अज्ञात लिंक, अज्ञात एप्स को डाऊनलोड करे।जागरूक करे सतर्क रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed