December 23, 2024

VIDEO: 15 थाने और चार चौकी के प्रभारियों ने बेहतर की कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक दीपक झा

0
jagdalpur

संवाददाता: विजय पचौरी

छत्तीसगढ़| जगदलपुर बस्तर में 15 थाने चार चौकियां हैं इन सभी थाने और चौकियों के प्रभारियों के द्वारा बेहतर कार्रवाई की गई हैं ओडिसा से लगे नगरनार थाना करपावाड़ थाना थानों के प्रभारियों ने भी गांजा शराब की अवैध कारोबार करने वाले पर कार्रवाई की गई है सभी थाने के प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी से बड़ी कार्रवाई की है बोदघाट थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर थाने में शहर में सट्टा शराब गांजा का अवैध कारोबार असामाजिक तत्वों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है|

नक्सल क्षेत्र में दरभा थाने की भी अच्छी कार्रवाई हुई है पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी प्रभारियों को बधाई देते हुए और भी बेहतर काम करने को कहा और सभी को बधाइयां भी दी सभी प्रभारियों के मनोबल को बढ़ाया है जिस प्रकार से सभी प्रभारियों ने बेहतर कार्यवाही की हैं आगे भी और बेहतर कार्रवाई करेंगे चाहे शराब की अवैध कारोबार गांजा की तस्करी असामाजिक तत्वों के द्वारा शहर में गुंडागर्दी करना नक्सलवाद पर लगाम लगाने जैसे कई कारवाही किए हैं जिस प्रकार से प्रभारियों ने काम किया है भविष्य में भी ऐसे काम करते रहेंगे और बस्तर का नाम रोशन भी करेंगे

बाइट : जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *