December 23, 2024

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पुलिस को ग्लूकोन-डी व हैण्ड सैनेटाइजर का किया गया वितरण

0
jagdalpur1

संवाददाता : विजय पचौरी

जगदलपुर| रिलायंस फाउंडेशन के जिला प्रबंधक श्री चंद्रप्रकाश हलदल व प्रोग्राम सपोटर विवेक श्रीवास द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान लगातार ड्यूटी पर तैनात बस्तर पुलिस के जवानों के लिये 5000 नग ग्लूकोन-डी व 500 नग हैण्ड सैनेटाइजर का वितरण किया गया।

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा दिये गये ग्लूकोन-डी व हैण्ड सैनेटाइजर को बस्तर जिले में कोविड महामारी के विरूद्ध लगातार ड्यूटी करने वाले पेट्रोलिंग ड्यूटी, फिक्स पाईट ड्यूटी, कोविड सेंटर में लगे जवानों, मेडिकल कॉलेज ड्यूटी में लगें अधिकारियों व कर्मचारियों, 5वीं वाहिनी से कोविड ड्यूटी में लगे जवानों व जिले के अन्य सभी थाना-चौकी से कोविड ड्यूटी में लगे स्टॉफ को वितरित किया गया। इस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने रिलांयस फाउडेंशन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed