December 23, 2024

PUBG : Battlegrounds Mobile India 10 जून को नहीं बल्कि अब इस तारीख को होगी रिलीज, पढ़ें पूरी खबर

0
pubg

नई दिल्ली| पबजी मोबाइल इंडिया यानी की बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. इसका मतलब ये हुआ कि, बैटल रॉयल गेम जिसे पिछले साल बैन किया गया था अब वो भारत में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है. Krafton को इस गेम की वापसी कराने में एक साल से ज्यादा का समय लग गया लेकिन ऑफिशियल ऐलान के बाद अब कंपनी इसमें तेजी कर रही है.
पहले ये कहा जा रहा था कि इस गेम को 10 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि, ये गेम भारत में जून महीने के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होगा. Ghatak नाम से मशहूर अभिजीत Andhare ने ट्वीट कर कहाकि, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को अगले महीने के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा.

हम फिलहाल जून 13 से जून 19 के बीच तारीख देख रहे हैं. Ghatak टीम Solomid के भी कोच हैं और उनका खुद का यूट्यूब चैनल है. कुछ रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है. ये तारीख इसलिए भी मुमकिन हो सकती है क्योंकि इसी तारीख को पिछले महीने प्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई थी.


रिलीज को लेकर Krafton का ऐलान अभी बाकी है लेकिन दोनों एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया मिलेगा. गेम फिलहाल इसलिए भी विवादों में है क्योंकि हाल ही में पासीघाट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र, अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक और एक पूर्व सांसद, निनॉन्ग एरिंग ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर क्राफ्टन की आगामी पेशकश, यानी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था, क्योंकि उनका मानना है कि यह चीन की तरफ से किया जा रहा धोखा है.

पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के अनुसार, गेम का फिर से लॉन्च लाखों यूजर्स के डेटा को स्टोर करने और इसे विदेशी कंपनियों को ट्रांसफर करने के लिए एक मात्र भ्रम है. पत्र में आगे उल्लेख किया गया है कि रिलीज में भारत के सभी नागरिकों का डेटा और सुरक्षा शामिल हो सकती है जो ये गेम खेल रहे हैं. राज्यसभा सदस्य अभिषेक सिंघवी ने खेल की वापसी की अनुमति देने के लिए सरकार की आलोचना की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed