VIDEO: इमानदारी आज भी जिंदा है, देखें सबक और सीख देने वाली तस्वीर
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |जगदलपुर बस्तर में आज भी ऐसे लोग जिंदा हैं जिनकी इमानदारी के लोग गुण गाते हैं ऐसा ही मामला आज जगदलपुर में देखने को मिला जहां एक ऑटो चालक ने ऑटो में छुटा मोबाइल को कोतवाली लाकर जमा कराया ऑटो चालक मुकेश शर्मा ने जगदलपुर सिटी कोतवाली एमन साहू को मोबाइल लौट आया।
देखें वीडियो:
TI कोतवाली एमन साहू ने भी इस ईमानदारी को देखते हुए ऑटो चालक को कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया वहीं जिन महिलाओं का मोबाइल ऑटो में छूटा था वह थाने पहुंची उससे पहले ही उनका मोबाइल ऑटो चालक ने TI एमन साहू को लाकर छोड़ दिया था|
पतासाजी कर जानकारी लेने के बाद TI एमन साहू ने महिला जमुना सुलेमान को और उनकी बेटी को उनका गुम हुआ मोबाइल तुरंत ही लौटा दिया ऑटो वाले की ईमानदारी और बस्तर कोतवाली पुलिस पहल से महिला को गुम हुआ मोबाइल दिया मोबाइल मिलते ही महिला रोने लगी ऑटो वाले को बहुत-बहुत धन्यवाद किया और जो भी कठिनाई होगी उनका साथ हमेशा देने का वादा भी किया|
वहीं ऑटो वाले ने बताया कि मैं 2 महिलाओं को छोड़ने गया था तभी गाड़ी मोड़ने के बाद मेरी नजर सीट पर पड़ी तो एक मोबाइल था जिसे मैंने लाकर जगदलपुर TI एमन साहू जी को लाकर दिया उन्होंने मेरा सम्मान किया बहुत अच्छा लगा सभी से मैं यह कहूंगा कि ईमानदारी रहेगी तभी देश आगे बढ़ेगा वही महिला ने ऑटो चालक और बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा और सिटी कोतवाली एमन साहू का तहे दिल से धन्यवाद भी किया है
बाइट ऑटो चालक मुकेश शर्मा
बाइट महिला जमुना सुलेमान