December 23, 2024

अगर ये न होते तो अमिताभ बच्चन शायद सिंगर न होते!

0
amitabh-bachchan-7593

 मुंबई|अमिताभ बच्चन की आवाज में आपने वह गाना तो सुना ही होगा…… मेरे पास आओ मेरे दोस्तो एक किस्सा सुनो…….. लेकिन इस गाने के साथ भी एक किस्सा जुड़ा है…. अगर संगीतकार राजेश रोशन की पारखी नजर ने बिग बी की आवाज को नहीं पहचाना होता तो वे कभी सिंगर नहीं बन पाते….. आज राजेश रौशन जी का जन्मदिन है…. आईए जानते हैं इस किस्से के साथ साथ इस महान संगीतकार के बारे में भी कुछ रोचक जानकारी। हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार राजेश रोशन अपना जन्मदिन 24 मई को मनाते हैं। वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के भाई और ऋतिक रोशन के चाचा हैं।

राजेश रोशन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार संगीत दिया है। उनका जन्म 24 मई 1955 मशहूर संगीतकार रोशन के घर में हुआ था। रोशन ने कई शानदार फिल्मों में संगीत दिया था। लेकिन जब राजेश रोशन महज 12 साल के थे तो उनका निधन हो गया था।पिता की मृत्यु के बाद राजेश रोशन की मां संगीतकार फैयाज अहमद खान से संगीत की शिक्षा लेने लगीं। उनके साथ राजेश भी वहां जाते थे और यहीं से संगीत उनकी जिंदगी में उतरना शुरू हुआ और वह फैयाज साहब से विधिवत संगीत की शिक्षा लेने लगे। राजेश रोशन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के सहायक के तौर की थी। इनके के साथ उन्होंने करीब 5 सालों तक काम किया और संगीत की सभी बारीकियों को समझा।उसके बाद राजेश रोशन ने अपना अकेले सफर शुरू करने का फैसला किया।

बॉलीवुड में उन्होंने संगीतकार के तौर अपने करियर की शुरुआत 1974 में महमूद की फिल्म कुंवारा बाप से की थी, लेकिन राजेश रोशन को असली पहचान 1975 में आई फिल्म जूली से मिली थी। इस फिल्म के गाने दिल क्या करे जब किसी को, माय हार्ट इज बीटिंगश्, ये रातें नई पुरानी और जूली आई लव यू आज भी संगीत प्रेमियों की पहली पसंद हैं।फिल्म जूली के बाद राजेश रोशन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने स्वामी, देश प्रदेश, मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, खून भरी मांग, करण अर्जुन, कहो ना प्यार है और कोई मिल गया सहित कई शानदार फिल्मों में बेहतरीन संगीत दिया और कई पुरस्कार भी हासिल किए। यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि राजेश रोशन ही वह शख्स ने जिन्होंने अमिताभ बच्चन को फिल्म में गाने का पहला मौका दिया था।अमिताभ बच्चन अभिनय के अलावा गायकी भी करते हैं। वह कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार फिल्म में गाना साल 1979 में गाया था। इस साल उनकी फिल्म मिस्टर नटवरलाल आई थी। इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन ने कभी किसी फिल्म में कोई गाना नहीं गाया था। इस फिल्म के लिए राजेश रोशन ने अमिताभ से पहली बार गाना गवाया- मेरे पास आओ मेरे दोस्तों! यह गीत संगीत प्रेमियों के बीच आज भी मशहूर है और आप इसे अक्सर रेडियो पर भी सुनते होंगे। इसके बाद अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed