शादी का झांसा देकर करता रहा विधवा महिला से दुष्कर्म, पीड़िता हुई 5 माह की गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगावं| सोमवार को ग्राम बाजायपारा मानपुर निवासी एक 34 वर्षीय विधवा महिला ने थाना मानपुर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की माह नवम्बर 2020 से.लोकेश कुमार.बागडे पिता प्यारे लाल बागडे.उम्र 25 साल इंदिरा नगर वार्ड नं 06 मानपुर थाना जिला राजनांदगावं द्धारा उससे शादी करूगा कहकर जबदस्ती शारीरीक संबध बनाया तथा उसके बाद मना करने पर से.मारपीट करके जबदस्ती कई बार शरीरिक संबंध बनाया जिससे वह.05 माह.की गर्भवती हो गई।
रिपोर्ट परअपराध क्रमांक 33/2021 धारा 376 ,323,450 भावदि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपी लोकेश कुमार.बागडे.मानपुर प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के बाद अपने.सकुनत क्षेत्र.से फरार होने वाला था जिले पुलिस ने घर से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने मे सफलता हासिल की है।