बड़ी खबर : राजधानी वासियों को लॉकडाउन में मिली और राहत, शॉपिंग मॉल, जिम समेत ये दुकानें खुलेंगी शाम 6 बजे तक
रायपुर। रायपुर में कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने मंगलवार शाम आदेश जारी किया है। अब राजधानी धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रही है। कलेक्टर ने 26 मई से अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति दी है। कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट के कारण कलेक्टर ने यह फैसला लिया है।
उन्होंने सभी प्रकार की स्थाई एवं अस्थाई दुकानें शॉपिंग मॉल,व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सभी ठेला, गुमटी, सुपर मार्केट/ सुपर बाजार,सब्जी मंडी/ बाजार,अनाज मंडी,शोरूम,क्लब,मदिरा दुकान,सैलून,स्पा,ब्यूटी पार्लर, पार्क और जिम को शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान केवल अस्पताल, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप और इस आदेश की निर्धारित समयावधि में शासकीय उचित मूल्य दुकान, एलपीजी,पेट शॉप, न्यूज पेपर, दूध, फल, सब्जी व अनुमति प्राप्त वस्तुओं सेवाओं की होम डिलीवरी के संचालन की अनुमति होगी।
देखें आदेश-