बड़ी खबर : राजधानी में मछली कारोबारी के दफ्तर से 30 लाख की चोरी, इलाके में दहशत का माहौल… जाँच में जुटी पुलिस
रायपुर| रायपुर में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। मछली कारोबारी के आफिस से करीब 30 लाख रुपये चोरी हो गई है। दरअसल माना इलाके में स्थित MM फिश कंपनी के ऑफिस में चोरी की वारदात हुई है। दुकान में रखे कैश पेटी समेत 30 लाख रुपए नकदी की चोरी हुई है। फारेंसिक जांच की टीम, साइबर सेल और माना थाना समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने ऑफिस के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखें कैश पेटी से 30 लाख रुपए पार कर दिया है। पुलिस को सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस, एफएसएल और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। कंपनी के संचालक स्वप्न मंडल से प्रारंभिक पूछताछ जारी है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी देखें जा रहे हैं।