चंद घंटों में सुलझी राजधनी में हुई लाखों की लुट की गुत्थी, शिकायत दर्ज करने वाला ही निकला आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर| रवि वीरानी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कटोरा तालाब रायपुर में रहता है तथा उसका ट्रेवल्स का व्यवसाय है एवं हाट लाईन ट्रेल्स के नाम से विजेता काम्पलेक्स शास्त्री बाजार रायपुर में आफिस है। प्रार्थी दिनांक 22.05.2021 के शाम करीब 07.10 बजे घर में रखा नगदी रकम 07 लाख 50 हजार रूपये बैग में रखकर अपनी मोपेड स्कूटी से शुभम काम्पलेक्स स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में रकम जमा करने जा रहा था, शाम करीबन 07.15 बजे बंटी ढाबा के पास पहुंचा था कि एक बाईक में सवार दो व्यक्ति प्रार्थी का पीछा करके गाडी रोककर चाकू दिखाकर डराये धमकाये जिससे वह डर गया एवं आवाज नहीं कर पाया तथा और उसके पास रखे रकम 07 लाख 50 हजार रूपये का बैग जबरदस्ती निकालकर लूटकर भाग गए।
इस मामले के खिलफ अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 172/21 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। नगदी लाखों रूपये लूट की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम का गठन किया और अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा प्रार्थी से घटना एवं आरोपियों के हुलियांे के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही.फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
प्रार्थी द्वारा टीम को बताया गया कि 02 व्यक्ति उसके पीछे-पीछे मोटर सायकल से आये तथा उसे रोड किनारे ले जाकर चाकू से डरा धमकाकर बैग से रकम निकालकर लूट कर ले गए। जिस पर टीम के कुछ सदस्यों द्वारा प्रार्थी के बतायेनुसार उसके रकम लेकर आनेे के मार्गो के सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों के कैमरों का भी अवलोकन किया गया, परंतु घटनास्थल तक प्रार्थी के पीछे कोई भी मोटर सायकल में सवार होकर उसका पीछा करते नजर नहीं आया|
प्रार्थी बार – बार अपना बयान बदल कर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था जिस पर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को प्रार्थी के उपर गहरा शक हुआ एवं टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ किया गया जिस पर प्रार्थी ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः प्रार्थी रवि वीरानी द्वारा लूट की झूठी रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराना स्वीकार किया गया।
आरोपी रवि वीरानी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिताजी द्वारा कुछ दिनों पूर्व उसे 10 लाख रूपये बैंक में जमा करने हेतु दिया था जिसमें से आरोपी ने 2,50,000/- रूपये को बैंक में जमा कर दिया था एवं शेष रकम 7,50,000/- रूपये को अपने मौसेरे भाई को दे दिया था। इसी दौरान आरोपी के पिता द्वारा बार – बार आरोपी को रकम बैंक में जमा करने कहने पर आरोपी द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाया गया एवं थाना तेलीबांधा में लूट का झूठा रिपोर्ट दर्ज कराया गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके द्वारा थाना में झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी – रवि वीरानी पिता अशोक वीरानी उम्र 35 साल निवासी रतन पैलेस के पास कटोरा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।