यात्रिगण ध्यान दें! चक्रवाती तूफान ‘यास’ के मद्देनजर रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, यहाँ देखें सूची
रायपुर। चक्रवाती तूफान ताउते के बाद अब चक्रवात यास तूफान का असर परिवहन पर पड़ रहा है। रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। रेलवे ने चक्रवात के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया है। बात दें कि रेलवे ने आज 6 ट्रेनों को रद्द किया है। इससे पहले 18 ट्रेनों को रेलवे ने पहले ही रद्द किया जा चुका है।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की माने तो चक्रवात यास तूफान का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में दिखेगा। वहीं इसका असर अब ट्रेनों पर पड़ रहा है। खबरों की माने तो चक्रवात यास 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने का अंदेशा है।
पुणे हावड़ा 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी।
हावड़ा पुणे 27 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी।
पुणे हावड़ा 24 मई को पुणे से रद्द रहेगी।
हावड़ा पुणे 29 मई को हावड़ा से रद्द रहेगी।
हजूर साहिब नांदेड़-संतरागाछी 24 मई को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी।
संतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई को संतरागाछी से रद्द रहेगी।