December 23, 2024

अभिनेत्री कंगना रनौत के पर्सनल बॉडीगार्ड पर हुआ FIR, जानिए पूरा मामला

0
kangana-ranaut

मुंबई| मुंबई पुलिस ने शहर के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में कुमार हेगड़े नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 377 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। रिपोर्टों ने दावा किया है कि हेगड़े एक्ट्रेस कंगना रनोट के पर्सनल बाडीगार्ड हैं, हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान का पता बताने से इनकार कर दिया है। डीएन नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत गायकवाड़ ने आईएएनएस को बताया, “कुमार हेगड़े नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया, ये मामला पहले लिव-इन रिलेशनशिप का लगता है।’


बता दें आईपीसी की धारा 376 दुष्कर्म से संबंधित है जबकि धारा 377 अप्राकृतिक यौन संबंध से संबंधित है। वरिष्ठ इंस्पेक्टर गायकवाड़ ने कहा: “पुलिस को पता नहीं वो क्या काम करता है।” वेबसाइट peepingmoon.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने अपने बयान में आरोप लगाया कि वह आठ साल पहले आरोपी के संपर्क में आई थी। उसने पिछले जून में हेगड़े के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। हालांकि इसके बाद आरोपी ने कई मौकों पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। उसने यह भी आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को, हेगड़े उसके फ्लैट से 50,000 रुपये लेकर भाग गया।

हेगड़े पर धारा 420 के तहत भी आरोप लगाया गया है, जो धोखाधड़ी से संबंधित है, और कहा कि उसके खिलाफ सभी मामले चिकित्सकीय परीक्षण और बुधवार देर रात पीड़िता के बयान के बाद दर्ज किए गए थे। हालांकि कंगना के ऑफिस से इस मामले को लेकर बयान की प्रतीक्षा की जा रही है। कंगना भी इस पर अभी कुछ नहीं बोली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed