December 24, 2024

बिना मास्क घूमने वाले 22 लोगों के ऊपर चालानी कार्रवाई

0
IMG-20200920-WA0009

संवाददाता – दीपक साहू 


धमतरी–  जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों को सख्ती से लागू कराया जा रहा है। पहले दिन कुरूद नगर में मास्क नहीं पहनने वाले 22 लोगों पर कार्रवाई की। हाल ही में धमतरी कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने कहा है कि  ऐसे व्यक्ति जो बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। समय-समय पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस द्वारा निरीक्षण किया जाए। साफ तौर पर कहा गया है कि बिना कार्य के कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकले, यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। वहीं कुरूद थाना प्रभारी गगन बाजपई ने बताया कि आज पैदल पेट्रोलिंग कर मास्क नहीं लगाने वाले 22 लोगों पर कर्रवाई करते हुए 2200 का शुल्क वसूला गया। और कुछ लोगों को समझाइश भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed