December 23, 2024

एक्ट्रेस राधिका आप्टे को हीं लगता न्यूड होने से डर…..

0
radhika

मुंबई| फिल्म अभिनेत्री राधिका आप्टे ने एक आपबीती बयां करते हुए कहा है कि एक बार जब मेरा न्यूड सीन लीक हुआ था तो मैं बहुत परेशान थी…. लेकिन अब मुझे न्यूड सीन देने में कोई परेशानी नहीं होगी और न ही मुझे इससे कोई डर लगता है। राधिका आप्टे बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में से हैं। अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई यादगार रोल किए। इन सबके बीच राधिका विवादों से भी घिरीं जब उनका न्यूड वीडियो लीक हो गया था। राधिका आप्टे को उस वक्त काफी ट्रोल किया गया था।

अपने हालिया इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा कि इससे उन पर काफी बुरा असर पड़ा था।राधिका ने बताया कि उनका जो वीडियो लीक हुआ था उनके ड्राइवर से लेकर वॉचमैन तक उन्हें उसमें पहचान गए थे। ग्रैजिया मैगजीन को दिए इंटरव्यू में राधिका ने कहा कि ‘जब “क्लीन शेव” की शूटिंग के दौरान की एक न्यूड क्लिप लीक हुई तो मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया और इसने मुझ पर असर डाला। मैं चार दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सकी इसलिए नहीं कि मीडिया में क्या कहा जा रहा था बल्कि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और मेरे स्टाइलिस्ट के ड्राइवर ने मुझे तस्वीरों में पहचान लिया था।‘


राधिका आगे कहती हैं कि ‘इसे अनदेखा करें। और कुछ भी आपके समय की बर्बादी है। इसलिए जब मैंने “पार्च्ड” के लिए कपड़े उतारे तो मुझे एहसास हुआ कि छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है।‘फिल्म “पार्च्ड” में न्यूड सीन देने के सवाल पर राधिका कहती हैं कि ‘यह आसान नहीं था क्योंकि उस वक्त मैं अपनी बॉडी इमेज से जूझ रही थी। स्क्रीन पर न्यूड होना थोड़ा डराने वाला था। अब मैं इसे कहीं भी कर सकती हूं।‘वो आगे कहती हैं कि ‘बेशक फिल्म कई जगह गई और मेरे काम को सराहा गया।। मुझे सच में इस तरह के काम की जरूरत थी क्योंकि जब आप बॉलीवुड होते हैं तो आपको लगातार सलाह दी जाती है कि आपके शरीर के साथ क्या करना है। मैंने हमेशा सोच रखा था कि मैं अपने शरीर या चेहरे पर कभी कुछ नहीं करूंगी।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed