December 25, 2024

अगले हफ्ते दिखेगा साल का आखिरी ‘सुपर फ्लावर मून’

0
moon

नई दिल्ली| एक बार फिर पूरी दुनिया को सुपरमून नजर आने वाला है. हाल ही में पिंक सुपरमून देखा गया था. लेकिन, इस बार ब्लड मून नजर आने वाला है. आम भाषा में लोग इस ‘पूर्ण चंद्र ग्रहण’ कहते हैं. बताया जा रहा है कि यह साल का पहला और आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह चंद्र ग्रहण अगले हफ्ते दिखाई देने वाला है. इस दौरान चांद काफी लाल और बड़ा नजर आएगा.

जानकारी के मुताबिक, अगामी 26 मई को साल का पहला और आखिरी ब्लड मून नजर आने वाला है. इसे Total Lunar Eclipse के नाम से भी जाना जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी हिस्से और दक्षिणपूर्व एशिया में भी यह नजर आएगा. गौरतलब है कि यह ब्लड मून तब दिखाई देता है जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में छिप जाता है, जिससे आकाश में लाल रंग की रोशनी नजर आती है. ब्लड मून वैसे तो दुनियाभर के कई हिस्सों में दिखेगा, लेकिन भारत में यह पेनुम्ब्रल चंद्र ग्रहण के तौर पर महज पांच मिनट के लिए ही नजर आएगा. वहीं, पूरी दुनिया में यह 14 मिनट 30 सेकेंड के लिए नजर आएगा.

गौरतलब है कि जब धरती वायुमंडल से टकराती है तो सूरज की रोशनी से ज्यादा वेवलेंथ वाली लाल और नारंगी रोशनी में चांद ‘नहाने’ लगता है. जिससे वह ब्लड मून बन जाता है. इतना ही नहीं यह नारंगी , लाल के अलावा भूरे रंग का भी हो सकता है. ब्रिटेन में इसे ‘फ्लावर मून’ भी कहा जाता है. आप सोच रहे होंगें कि इसे ‘फ्लावर मून’ क्यों कहा जाता है? तो हम आपको बता दें कि मई के महीने में फूल खिलने शुरू हो जाता है. लिहाजा, इसे ‘फ्लावर मून’ भी कहा जाता है. ग्रेनिच की रॉयल ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक पूर्ण चंद्र ग्रहण दो से तीन साल में एक बार होता है. यहां आपको बता दें कि पूरी दुनिया में 26 अप्रैल को सुपर पिंक मून दिखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed