December 25, 2024

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की भतीजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
arrest

मुंबई| अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की भतीजी प्रियदर्शिनी निकलजे को पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने वानोवरी से रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुणे पुलिस ने शनिवार को कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन की भतीजी प्रियदर्शिनी निकलजे समेत तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी.जबरन वसूली के मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. विशेष रूप से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 22 जनवरी को छोटा राजन और उसके सहयोगियों के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और आपराधिक साजिश के आरोप में चार नए मामले दर्ज किए गए थे.

2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार होने के बाद छोटा राजन को भारत भेज दिया गया था और तब से वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. हाल ही में कोरोना से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की खबर आई थी, जो बाद में फर्जी निकली. छोटा राजन फिलहाल कोरोना से संक्रमित है. दो हफ्ते इलाज के लिए उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. डॉन छोटा राजन पर अपहरण, हत्या जैसे 70 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. 2011 में उसे पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था. इस मामले में उसे 2018 में आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई गई थी. वहीं कुछ दिन पहले ही मुंबई की विशेष सीबीआई कोर्ट ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस के एक आरोपी हनीफ लकडावाला की हत्या के मामले में छोटा राजन और उसके सहयोगी को दोषमुक्त कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed