अब जानवरों पर कोरोना का कहर! 60 बंदरों को किया गया क्वारंटीन
नई दिल्ली| दिल्ली वन विभाग (Delhi forest department) ने हाल ही में दक्षिणी दिल्ली में पकड़े गए करीब 60 बंदरों (Monkeys) को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया है. दरअसल, इन बंदरों को उन इलाकों से पकड़ा गया है, जहां कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के ज्यादा मामले सामने आए हैं और वन विभाग ने एहतियात के तौर पर उन्हें अलग रखने के लिए ये कदम उठाया है, ताकि अभयारण्य के अन्य जानवरों में कोरोना का संक्रमण न फैल पाए. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए इनमें से किसी भी बंदर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है. इन सभी बंदरों के एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को तुगलकाबाद के पशु बचाव केंद्र (Animal Rescue Center) में क्वारंटीन किया है. इनमें से 30 बंदरों का 14 दिन का आइसोलेशन पूरा हो चुका है, जिन्हें अब असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य (Asola Bhati Wildlife Sanctuary) में छोड़ा जाएगा, जबकि बाकी के 30 बंदर अभी भी आइसोलेशन में ही हैं. साल 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट को सौंपी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, असोला भाटी अभयारण्य में करीब 2,500 बंदर हैं. असोला में पाए जाने वाले अन्य जंगली जानवरों में तेंदुए, नीलगाय, सियार और साही शामिल हैं.
इंसानों के बाद अब कोरोनावायरस ने जानवरों पर भी हमला शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार के वन विभाग ने कहा कि करीब दो हफ्तों पहले ही हैदराबाद के चिड़ियाघर में कई शेर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद एहतियात के तौर पर वन विभाग ने ऐसे इलाकों से बंदरों को पकड़कर क्वारंटीन कर दिया है, जहां संक्रमण ज्यादा फैल रहा है ताकि अन्य जानवरों में संक्रमण न फैल जाए. एक वन अधिकारी ने बताया कि इन बंदरों के लिए अलग से एक और चारागाह (Feeding place) भी तैयार किया जा रहा है.