December 25, 2024

दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, 7 महीने पहले हुई थी शादी

0
dahej

अम्बाला| दहेज के लिए बहन-बेटियों की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हरियाणा के जिला अंबाला के गांव पंजोखरा का है। यहां करीब 7 महिने शादी कर ससुराल आई नवनीत कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

मृतका के मायके वालों का आरोप है कि मृतक नवनीत के मुंह से किसी जहरीली प्रदार्थ की बदबू आ रही है। जिसके चलते उसे आनन-फानन में पार्क हीलिंग टच हस्पताल भी लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतका नवनीत कौर की मां की शिक़ायत पर पंजोखरा थाना पुलिस ने पति हरकीरत सिंह, सास व ससुर के खिलाफ साजिशन दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के दी शिकायत में मृतका नवनीत की मां ने कहा कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे उनकी बेटी का फोन आया कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसको बहुत दुःखी कर रहे हैं, आकर मुझे बचा लो नहीं तो मुझे मार देंगे।

थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उनकी बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। नवनीत के मुंह से जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी, हमें शक है कि हमारी बेटी को दहेज के लिए ही इन्होंने जहर देकर मारा है।नवनीत की मां ने बताया कि शादी के सात महीनों के दौरान पति की डिमांड पर 1.50 रुपए भी दिए। शादी में मारूती की बलेनो गाड़ी भी दी। इन सबके बावजूद भी ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार तंग करतें रहते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed