Big Boss फेम सिद्धार्थ बनेंगे मेघनाथ, 400 करोड़ है फिल्म का बजट
मुंबई|। बिग बाॅस के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ एक बड़ी फिल्म लगने की खबरें हैं। 400 करोड़ से बनने वाली इस फिल्म में जहां सिद्धार्थ मेघनाथ का रोल निभा सकते हैं वहीं साउथ के मेगा स्टार प्रभास के साथ काम करना भी उनके लिए एक चुनौती से कम नहीं होगा। सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला, साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिपुरुष में सिद्धार्थ शुक्ला, मेघनाथ का किरदार निभा सकते हैं।
हालांकि अभी तक इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।सोशल मीडिया पर इन खबरों के सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर आदिपुरुष ट्रेंड हो रहा है। इस खबर से न सिर्फ प्रभास के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं, बल्कि सिद्धार्थ के फैन्स भी खूब उत्साहित हैं। फैन्स का कहना है कि प्रभास और सिद्धार्थ को एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा और फिल्म धमाका करेगी।प्रभास की फिल्म आदिपुरुष एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच होगा। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।