एबीपीएल दुर्ग के ठेकेदार सरपंच को बेवकूफ बनाकर कर रहे अवैध मुरुम खनन, शिकायत के बाद भी नही पहुंचे खनिज विभाग के अधिकारी… ठेकादार और खनिज अधिकारीयों के मिलीभगत की आशंका
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनंदगांव| बालोद जिले के ग्राम पंचायत पीनकापार मे एबीपीएल कंट्रक्शन ग्राम सरपंच ,सचिव, खनिज अधिकारी के मिलीभगत के चलते बीना ग्रामसभा किये बीना प्रस्ताव के करोडों रूपये के अवैध मुरूम का खनन कर छत्तीसगढ़ सरकार को करोडो का चूना लगा रहे है।
पूरे प्रदेश मे लाँकडाउन लगा हुआ है और लोग काम नही कर पा रहे है| वही मुरूम माफीया के हौसले बुलंद है… हम बात कर रहे है बालोद जिला के ग्राम पंचायत जेवरतरा ,पीनकापार होते डोंगरगांव लगभग 20 किलोमीटर तक एबीपीएल कंट्रक्शन रोड कम्पनी रोड बना रही है वो भी ग्राम पंचायत पीनकापार के ग्राम पंचायत मे बीना और पंच बाँडी के बीना प्रस्ताव किये और ना ही कोई लिखीत दस्तावेज अनुमोदन किये है|
ग्राम सरपंच सचिव ,खनिज अधिकारी से मिलीभगत करके रोड के ठेकादार पीनकापार के बडे तलाब से लगभग 2 हजार से अधिक हाईवा ट्रीप अवैध मुरूम खनन रात दिन खनन कर रहे है और गांव के लोगो को बेवकूफ बनाकर करोडो का मुरूम अवैध खनन कर रहे है| कई पंच इसकी जानकारी ली तो सरपंच बात को टाल देते है| साथ इस तरह खनन किया है जिसपर कोई बडा हादसा को बुलावा दे रहा है|
इसी बात को लेकर हमने खनिज अधिकारी को जानकारी दी पर किसी तरह कोई कार्यवाही के लिए टीम नही पहुची| इससे साफ जाहीर होता है की खनिज विभाग और रोड ठेकेदार की मिलीभगत है । वही अवैध मुरूम खनन के मामले को लेकर ग्राम सचिव का कहना है की वह ग्राम पंचायत के पास मुरूम खनन के बारे मे कोई जानकारी नही है| किसी तरह कोई लिखित आवेदन ग्राम प्रस्ताव अनुमोदन नही हुई है| रोड वाले जवदस्ती खनन कर रहे है।
ग्राम पंचायत के पंच लोगो का कहना है की तलाब मे रात दिन मुरूम का अवैध खनन रोड ठेकादार करवा रहे है पंचायत मे किसी तरह कोई प्रस्ताव नही हुआ है और ना ही पंच को जानकारी है| वही पंच अवैध खनन को देखकर कह रहे है की गलत तरीके से अवैध खनन कर रोड पर लगा रहे है और जहा पर खनन किये है उस स्थान पर कभी भी कोई बडी घटना हो सकता है| ग्रामीण और पंच पहुचकर अवैध मुरूम खनन का विरोध कर खनन को बंद करवाये है और इस अवैध मुरूम घनन को लेकर ग्रामीणों मे.काफी आक्रोश बना हुआ है।
पीनकापार के अवैध मुरूम घनन के मामले को लेकर क्षेत्र के जनपद सदस्य ज्योती ठाकुर क्षेत्र क्रमांक 1 का कहना है की सरपंच अपनी मनमानी कर रही है और बीना ग्राम प्रस्ताव और बीना जानकारी के घनन कर रहे हो जो पूरी तरह गलत है| इसकी जाँच होनी चाहिए और दोषी पर कार्यवाही की मांग के साथ जनपद मे शिकायत करने की बात कही है।