आखिर क्यों टूट गया था अनिल और माधुरी का फिल्मी रिश्ता
मुंबई| तेजाब बेटा जैसी तमाम हिट फिल्मों की सुपर हिट जोड़ी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को हिट फिल्म देने का पर्याय माना जाने लगा था लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ काम करने से ही मना कर दिया…. इस राज की बात को हम आज आपके सामने बेनकाब करने जा रहे हैं आप भी जान लीजिए मिस्टर इंडिया और धक धक गर्ल की जोड़ी टूटने की वजह….90 के दशक में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज करती थी।
लेकिन, फिर कुछ ऐसा हुआ कि माधुरी ने अनिल कपूर के साथ काम नहीं करने का फैसला लिया। ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट होन के चलते दोनों ही सितारे रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त बन गए थे, जिसके चलते दोनों के अफेयर की खबरें भी बॉलीवुड में फैलने लगी थीं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार शूटिंग सेट पर अनिल कपूर की पत्नी अपने बच्चों के साथ पहुंच गईं। अनिल को पत्नी और बच्चों के साथ बातें करता देख माधुरी के मन में वो अफवाहें गूंजने लगीं जो उनके और अनिल के बारे में फैल रही थीं। माधुरी नहीं चाहती थीं कि किसी भी अफवाह के चलते अनिल के परिवार में कोई दिक्कत हो, ऐसे में उन्होने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि माधुरी और अनिल साल 2019 में टोटल धमाल में नजर आए थे, हालांकि उसके पहले दोनों को आखिरी बार साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म पुकार में साथ देखा गया था। याद दिला दें कि तेजाब, राम लखन, बेटा जैसी कई फिल्मों में इस जोड़ी ने धमाल मचाया है। गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के साथ ही साथ अपने जोरदार डांस के लिए भी जानी जाती हैं।