तौकाते तूफान का कर्नाटक में असर, एक की मौत, 6 लापता
मुंबई। तौकाते तूफान के आने से पहले पूरे देश में इसकी चर्चा है। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है। ये तूफान 18 मई की सुबह गुजरात पहुंचेगा जो वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास टकराएगा। तौकाते तूफान का असर कर्नाटक में देखने को मिला। कर्नाटक में रविवार सुबह एक शख्स की मौत और 6 लोगों के लापता होने की खबर आई है।
इस बीच एजेंसियों ने दो लोगों को बचाया है। वहीं बेंगलुरु के पास बने हालात पर नजर रखी जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक तूफान का असर रहने की संभावना है। मुंबई में आज दोपहर से तेज बारिश हो सकती है। वहीं केरल में भी बचाव और तूफान का कहर कम करने के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।