यात्रियों के लिए बुरी खबर, भारतीय रेलवे ने 31 मई तक रद्द की कई ट्रेनें… यहाँ देखें लिस्ट
नई दिल्ली। देश में कोरोना की लहर को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई दिनों से दर्जनों ट्रेन रद्द कर रही है। कोरोना की बढ़ती संख्या के बीच भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से 31 मई तक कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।
रेलवे ने अमृतसर, पठानकोट, अम्बाला कैंट, लुधियाना, फजिका जंक्शन, बठिण्डा, गोरखपुर, लखनऊ, जबलपुर, हरिद्वार, आगरा समेत कई रूट्स की ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे ने ट्वीट कर यात्रियों को इन ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी दी है।