December 23, 2024

VIDEO: पुलिस ने चोरी किए अंडे, कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला…

0
police-10_1614597807

भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कोई ना कोई मजेदार वीडियो लोगों के सामने आते रहते हैं. जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जाता है. कई बार इन वीडियोज को देखकर हंसी आती है तो वहीं कई बार इन वीडियोज देख हम हैरान हो जाते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप भी एक पल को चौक जाएंगे.

हम सभी जानते हैं कि इस समय हम लोग इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर  में जी रहे हैं. कई बार हरकतों को कौन, कब, किस मोड़ पर अपने कैमरे में कैद कर ले, कहना मुश्किल है. इसलिए कोई भी गैरकानूनी काम करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. क्या पता आपकी एक छोटी सी गलती आपका बड़ा नुकसान करवा सकती है, हाल के दिनों में पंजाब पुलिस के एक हवलदार से ऐसा ही कुछ हो गया. जिसके बाद उसे अपनी गलती की बड़ी सजा चुकानी पड़ी.

मामला पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले का है. यहां एक हैड कांस्टेबल की तरफ से सड़क पर खड़ी रेहड़ी में से 4 अंडे चोरी किए गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसे ही यह वीडियो SSP अमनीत कौंडल के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत तैनात हेड कांस्टेबल को  सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही हवलदार के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक छिंदर नामक व्यक्ति क्षेत्र में अंडों की सप्लाई करता है. वह रोजाना की तरह वह अपनी रेहड़ी पर अंडों की सप्लाई देने निकला हुआ था. वह ज्योति स्वरूप चौक पर एक दुकान को अंडे देने पहुंचा. लेकिन  इसी बीच, वहां खड़े एक हवलदार ने एक के बाद एक चार अंडे रेहड़ी से उठाकर पैंट की जेबों में डाल लिए और ऑटो में बैठ वहां से निकल गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed