कोरोना काल में जिन बच्चों ने माता-पिता खोया हैं उनके पढ़ाई का खर्च उठाएगी भूपेश सरकार
रायपुर| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संकट में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा उठाया हैं।इसके लिए इसी वर्ष से छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना लागू की जा रही है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- कोरोना संकट के चलते इस वित्तीय वर्ष में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उन बच्चों की शिक्षा का दायित्व अब छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी। साथ ही उनके भविष्य को संवारने की हर संभव कोशिश भी सरकार करेगी। छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के माध्यम से इसे पूर्ण किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि पहली से 8वीं कक्षा तक 500 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को छात्रवृत्ति एक हजार रुपए प्रतिमाह की दर से मिलेगी।बता दें की सरकारी अथवा निजी किसी भी स्कूल में पढ़ाई करने पर ये बच्चे इस छात्रवृत्ति के पात्र होंगे।