December 23, 2024

आखिर क्यों मोदी सरकार से खफा हो गए अभिनेता अनुपम खेर, बोले- इमेज बाद में अभी तो लोगों की जान बचाइए

0
modi and kher

मुंबई| आएगा तो मोदी ही जैसे मैसेज जारी करने वाले मोदी के परम भक्त अभिनेता अनुपम खेर भी इन दिनों मोदी सरकार से नाराज चल रहे हैं उन्होंने तंज कसा है कि फिलहाल के हालातों में मोदी सरकार को इमेज बनाना छोड़कर लोगों की जान की परवाह करनी चाहिए। अनुपम खेर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है. खेर से जब सरकार के छवि बनाने के प्रयास और अस्पतालों में जरूरी दवाओं की कमी और नदियों में बहते शवों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में आलोचना वैलिड है और सरकार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस अवसर पर ऐसा काम करे जिसके लिए उसे देश के लोगों ने चुना है. मुझे लगता है कि केवल एक संवेदनहीन व्यक्ति ही ऐसी स्थिति से प्रभावित नहीं होगा.. नदियों में बहते हुए शव, लेकिन दूसरे राजनीतिक दल द्वारा अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करना भी सही नहीं है ।

खेर ने कहा कि हमें नागरिक के रूप में गुस्सा करना चाहिए और जो कुछ हुआ है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना महत्वपूर्ण है । अनुपम खेर का सरकार पर ऐसा कमेंट करना बहुत से लोगों के लिए अप्रत्याशित है. उनकी पत्नी अभिनेता किरण खेर भाजपा से सांसद हैं. लगभग दो हफ्ते पहले खेर ने कोविड कंट्रोल पर सरकार की आलोचना के जवाब के लिए एक ट्वीट पर कमेंट किया था आएगा तो मोदी ही. इसके बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। अनुपम खेर उन हस्तियों में शामिल हैं जो कोरोना के इस संकट के समय में लोगों राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे है. वह व्हील इंडियाश पहल के जरिए लोगों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए मदद कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारत में पिछले करीब तीन हफ्ते से रोजाना तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed