बड़ी खबर: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 महिला नक्सली समेत 3 ढेर
राजनांदगांव। राजनंदगांव जिले की कोहका थाना के समीप सीमा से लगे गढ़चिरौली में आज सुबह करीब 5 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
बता दें, इस मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली सहित 2 नक्सली को जवानों ने मार गिराया है। महाराष्ट्र पुलिस की सी 60 और आईटीबीपी के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई। कमाखेडा और मरकामटोला गढ़चिरौली के मोरचुल की पहाड़ियों पर ये मुठभेड़ हुई है।
महाराष्ट्र की सी – 60 कमांडोज की टीम ने नक्सलियों को मार गिराया। गढ़चिरौली के सावरगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत यह घटना हुई।