December 23, 2024

चर्चा में है देसी गर्ल प्रियंका का ये नया अवतार

0
download (2)

मुम्बई। अपने वेस्टर्न पहनावे को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा का एक नया अवतार इन दिनों खूब वाॅयरल हो रहा है। जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें प्रियंका चोपड़ा काली मां की फोटो वाले जैकेट में नजर आ रही हैं अब लोग पूछ रहे हैं इस अवतार के क्या हैं मायने….बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नायाब एक्टिंग के दमपर ही हर किसी को खुद का दीवाना बनाया हुआ है । प्रियंका ने बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है ।

प्रियंका अब भले शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो गई हों लेकिन फैंस के बीच वह हमेशा छाई रहती है । हाल ही में प्रियंका की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । प्रियंका फैशन सेंस के कारण भी चर्चा में रहती हैं । लेकिन कई बार एक्ट्रेस अपने अतरंगी कपड़े और स्टाइल के लिए ट्रोल भी हो जाती हैं । हाल ही में एक बार फिर से अपने कपड़ों के कारण प्रियंका चोपड़ा यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं । अब हॉलीवुड की बड़ी स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । इस फोटो में वह हिंदू देवी काली की प्रिंट वाली जैकेट पहने नजर आ रही हैं । फोटो में आप देख सकते हैं देसी गर्ल ने जो जैकेट पहनी है उसके बैक साइड में मां काली की फोटो दिख रही है । ऐसे में इन दिनों प्रियंका की एक फोटो तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रही है । इस फोटो को देखकर यूजर्स भी तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं ।

फोटो में देखेंगे कि प्रियंका ने फोटो में अपने रेड आउटफिट के साथ स्टॉकिंग और पंप हील्स को पहना हुआ है, साथ ही जैकेट पर बनी मां काली की फोटो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है । जहां कुछ लोग प्रियंका को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस के वेस्टर्न आउटफिट में भारतीय टच देना पसंद आया है । कुछ फैंस ने उन्हें काली का भक्त बताया, वायरल हो रही फोटो में प्रियंका निक का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं ।

फैंस को लग रहा है कि वह विदेश में रहने के बाद भी भारतीय सभ्यता से जुड़ी हुई हैं । वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका अमेजन प्राइम शो ‘सिटाडेल’ में नजर आने वाली हैं । इसमें देसी गर्ल रिचर्ड मैडन के साथ अहम किरदार निभाती नजर आएंगी, वह हॉलीवुड फिल्म’ टेक्स्ट फॉर यू’ में भी काम कर रही हैं । वहीं बॉलीवुड की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस के किसी बहुत बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की गई है । प्रियंका ने शादी के बाद बॉलीवुड में द स्काइ इज पिंक में काम किया था । इस फिल्म में वह फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आई थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed