Breaking: राजधानी में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, यहां क्या जानिए खुलेगा… क्या रहेगा बन्द!
रायपुर। राजधानी रायपुर में 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लगातार रायपुर में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की मांग उठ रही थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है।
रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन अलग-अलग तरह की रियायतें दी जा रही है।
यहाँ जानिए लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट अथवा पाबंदियों के बारे में:
रायपुर और दुर्ग जिले को मिली अतिरिक्त छूट –
- स्टेशनरी की दुकानें
- वाहन, स्कूटर, बाइक मरम्मत और पंचर मरम्मत की दुकानें,
- होटल और रेस्तरां – होम डिलीवरी,
- निजी साइट पर निर्माण कार्य / गतिविधियाँ
- पैकेजिंग सामग्री और संबंधित इकाइयाँ
- कपड़े धोने की सेवाए
लॉकडाउन के दौरान जिलों में लगने वाली पाबंदियां –
- बाजार
- होटल और रेस्तरां, (केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी जाए)
- मैरिज हॉल
- मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, सुपर मार्केट
- सभी धार्मिक स्थल
- कोचिंग क्लासेस
- स्कूल और कॉलेज (छात्रों के लिए)
- पान और सिगरेट की तलब
- शराब की दुकानें
- टूरिस्ट स्पॉट्स (जैसे तेलीबांधा, बुद्ध तालाब, जंगल सफारी, बारनवापारा, सभी रिसॉर्ट्स आदि बंद रहेंगे)
- मोबाइल भोजनालयों, थेल्स और छोटी सड़क की भोजनालयों की दुकानों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए
- नाई की दुकानें
- पार्क
- मंडी – सभी प्रकार (निर्दिष्ट रात के समय लोडिंग / उतराई के लिए अपवाद)
- जिम
- सभी प्रकार के सामाजिक और सामुदायिक कार्यक्रम