VIDEO: इंसानियत अभी जिंदा है, बेबस लाचार जरूरतमंद 800 सौ लोगों का पेट भर रही ‘रोटरी रसोई’
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर। बस्तर कोरोना के कहर से बचने के लिए जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में शहर के गरीब मजदूर और बेसहारा लोगों के लिए भोजन की दिक्कत हो रही थी इसे देखते हुए रोटरी क्लब ने ताजा भोजन बना कर भिजवाने का प्रबंध किया है प्रतिदिन रोटरी रसोई 800 लोगों के लिए खाना पहुंचाने का काम कर रही है।
देखें वीडियो:
यह काम रोटरी क्लब के सदस्य अपने हाथों से करते हैं प्रतिदिन 800 भोजन पैकेट तैयार करते हैं और जरूरतमंदों को बांटने निकल जाते हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोटरी रसोई में भोजन तैयार कर पार्सल दिया जा रहा है उन्होंने अपने नंबर भी दिए हैं इस नंबर पर जिसके भी कॉल आते हैं भोजन पहुंचा दिया जाता है।
देखें वीडियो
रोटरी रसोई से तैयार भोजन शहर के उन सभी जरूरतमंद लाचार गरीबा बाहर से फंसे लोगों के अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज के साथ साथ कई लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है इस भोजन पैकेट में तीन रोटी घी लगी हुई सब्जी चावल अचार दो कटोरी दाल दी जाती है ताकि सभी का पेट अच्छे से भर सके
बाइट 01 किशोर पारख सदस्य
बाइट 02 अविनाश सदस्य