देश में कोरोना का कहर जारी, वहीँ पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर
नई दिल्ली| देश में लगातार 18 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस साल पेट्रोल-डीजल के दामों में पहले दो महीनों में बेतहाशा वृद्धि हुई थी तो उस लिहाज से तो दाम में स्थिरता राहत है, लेकिन देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 90 के पार चल रहा है. वहीं, डीजल भी औसत से काफी महंगा हो चुका है. पिछले कुछ हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन उसका असर यहां रिटेल फ्यूल के घरेलू दामों पर नहीं दिखा था. आखिरी कटौती 19 अप्रैल को हुई थी.
हालांकि, यह स्थिति बदल सकती है. माना जा रहा है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से वृद्धि हो सकती है. दरअसल, शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान ईंधन यानी एटीएफ में वृद्धि की है. नए संशोधन के तहत एटीएफ का भाव प्रति हजार लीटर 3,885 रुपए यानी 6.7 प्रतिशत बढ़ा कर 61,690.28 रुपए कर दिया गया है.