बड़ी खबर: राजधानी में फर्जी कोरोना रिपोर्ट देने वाला नकली लैब टेक्निशियन का हुआ खुलासा, पीड़ितों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
रायपुर। राजधानी में फर्जी लैब टेक्नीशियन पकड़ाया है। दरअसल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार टेक्नीशियन 5 हजार लोगों का टेस्ट कर चुका है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी घरों में जाकर लोगों का कोरोना टेस्ट करता था। इसके बाद निजी मेडिकल कॉलेज की फर्जी रिपोर्ट देता था। इस तरह आरोपी ने शहर के तेलीबांधा समेत कई इलाकों में जाकर कोरोना का टेस्ट किया है। वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने दूसरे जगह जांच कराई। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।