मुख्यमंत्री का संदेश सुनकर 13 वर्ष की किशोर बालिका ने किया 1 लाख रुपए की राशि दान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अप्रैल की शाम जनता के नाम संदेश देते हुए बताया कि 1 मई से राज्य के 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो रहा है । इसके लिए सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।
उन्होंने कोरोना महामारी के विरुद्ध जारी जंग में मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी और नागरिकों से अपील की कि वे इस कोष में खुले दिल से अधिक से अधिक सहायता दे। मुख्यमंत्री के इस संदेश को कक्षा छठी में पढ़ने वाली 13 वर्ष की किशोर बालिका शैली जैन ने भी टेलीविजन के माध्यम से देखा और सुना। उसने उसी पल अपने पापा ,दादा और परिवार के लोगों से कहा कि उन्हें भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और राशि दान करनी चाहिए।
आज शैली अपने चाचा चंदन जैन के साथ रायपुर के जयस्तंभ चौक के समीप बनाए गए वार रूम पहुंची ।उन्होंने यहां कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि का चेक सौंपा। कलेक्टर ने इस नन्हीं बालिका की दानशीलता और भावना की सराहना की और उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि उनकी दान की गई राशि का बेहतर से बेहतर उपयोग कोरोना प्रभावित लोगों की सहायता के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री प्रणव सिंह भी उपस्थित थे।
चंदन जैन ने बताया कि शैली के दादा प्रेम राज जैन कोटडिया कोंडागांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष है। वे वृक्षारोपण जैसे कार्यों से जुड़े हैं। यही नहीं उनकी दादी और शैली की परदादी सुंदर बाई कोटडिया जो अब 98 वर्ष की हो गई है, पूरे परिवार के सदस्यों को संकट के समय में पूरे समाज और नागरिकों की सेवा करने की प्रेरणा देती रहती है। उनकी दादी स्वयं भी आज कोडागांव के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि दान करेंगी।