December 23, 2024

छत्तीसगढ़: विवाह संपन्न होते ही दुल्हन ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

0
dulhan

दल्लीराजहरा| नई नवेली दुल्हन मायके से ससुराल आकर शादी की सभी रस्म पूर्ण की वही दुल्हन विवाह  संपन्न होने के दूसरे ही दिन मौत को गले लगा लेने की घटना सामने आयी है। नवविवाहिता दुल्हन द्वारा संपन्न हुए विवाह के 24 घंटे भीतर आत्मघाती कदम उठा लिए जाने से परिजन हतप्रद और सदमे में है। मिली जानकारी अनुसार  दल्लीराजहरा नगर के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 12 में पूर्व पार्षद विष्णु निषाद के भाई महेश निषाद के पुत्र अनिल निषाद की शादी ग्राम लोंदी जरहाटोला लाटाबोर निवासी उमेश्वरी निषाद  संग 28 अप्रैल को पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था|

शादी के बाद दल्लीराजहरा ससुराल पहुँचने बाद शादी की सभी रस्म एवं टिकावन कार्यक्रम संपन्न हुई। बताया जा रहा कि दुल्हन कल नहाने बाद अपने कमरे में कपड़ा बदलने गई और काफी समय तक बाहर नही निकली। दरवाजा ना खुलने पर परिजनों द्वारा खिड़की से देखा गया तो नवविवाहिता उमेश्वरी फांसी के फंदे से लटकी नजर आई।जिसकी सूचना दल्लीराजहर थाने को दी गई पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पीएम के लिए चीरघर भेजा गया वही मामले की विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed