पीएम मोदी सेना प्रमुख नरवणे को अपने आवास पर बुलाया, कोरोना से निपटने सेना की तैयारियों के बारे में ली जानकारी
नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार अब आर्मी को मैदान में उतारने जा रही है। सरकार की नई रणनीति के अनुसार सेना के संसाधनों और मैनपावर को साथ लेकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छेड़ी जाएगी। पीएम मोदी ने गुरुवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को अपने आवास पर बुलाया और कोविड से निपटने के लिए सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। जनरल ने उन्हें देशभर में उपलब्ध सेना के संसाधनों और मैनपावर के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि सेना इस महामारी के खिलाफ जंग में पूरी तरह सरकार के साथ है।