एनएचएम स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर,एक सप्ताह काली पट्टी लगाकर कर रहे थे काम
संवाददाता- इमाम हसन
सूरजपुर – जिले मे भी आज से संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालिन हङताल पर चले गए है।दरअसल पिछले एक सप्ताह से जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी लगाकर काम कर रहे थे। जहां स्वास्थ्यकर्मीयो का नियमिति करण कि एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश सरकार से गुहार लगा रही थे। ऐसे मे जिले मे रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजो के बढते दौर मे संविदा स्वास्थय कर्मी आज से अनिश्चित कालिन हङताल पर है।जहां आंदोलनकारी अपनी मांग को पुरी नही होने तक हङताल रखने कि दावे करते नजर आए। फिलहाल स्वास्थ्यकर्मीयो के हङताल से स्वास्थ्य महकमे मे काफी असर पङेगा।