December 26, 2024

(बड़ी खबर )21 की रात 9 बजे से 28 तक राजधानी में लॉकडाउन, पहले से ज्यादा बरती जाएगी सख्ती

0
IMG_20200919_142348_copy_1024x919

रायपुर – 21 की रात 9 बजे से 28 तक हुआ कंटेन्मेंट जोन घोषित हुआ है 7 दिनों तक रायपुर में लॉकडाउन रहेगा। दरअसल आज कलेक्टरेट परिसर में  प्रशासनिक अधिकारियों की निर्णय हुई है । इस बैठक में रायपुर कलेक्टर , जिला पंचायत CEO , निगम आयुक्त , अपर आयुक्त , ADM , SDM समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।कलेक्टर डॉ भारतीदासन ने बताया कि इस बार के लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। केवल दूध की सप्लाई, मेडिकल दुकाने निर्धारित समय तक, पेट्रोल पंप पर भी निर्धारित समय तक, बाकी सभी दुकान बंद रहेंगे, साथ ही साथ पेट्रोल पंप में एंबुलेंस, मेडिकल इमरजेंसी से जुड़े गाड़ियों को पेट्रोल दिया जाएगा और उसमें लिखित आदेश कुछ ही देर में जारी होने वाला है।आम जनता से अपील है कि लॉक डाउन लागू होने से पहले 1 सप्ताह के लिए अपना राशन स्टोर करके रख ले, किसी भी तरह की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता से आग्रह है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है दूध के लिए सुबह और शाम डेढ़ घंटे का मिलेगा समय, पेट्रोल एलपीजी और मेडिकल स्टोर छोड़कर बाकी सभी तरह के व्यवसाय बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *