VIDEO: नक्सलियों की एक और साजिश, एयर स्ट्राइक को लेकर हजारों ग्रामीण हुए इकट्ठे
संवाददाता : विजय पचौरी
बीजापुर| एयर स्ट्राइक के विरोध में हज़ारों ग्रामीण लामबंद हुए। सुकमा और बीजापुर के करीब 7 हज़ार ग्रामीणों ने एयर स्ट्राइक का विरोध किया। कोंडापल्ली में दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें, आदिवासी ग्रामीण हवाई हमले से जान-माल को नुकसान पहुंचने की आशंका से चिंतित हैं। हवाई हमले से प्राकृतिक संसाधन और संपदाओं को नुकसान पहुंचने की भी आशंका है। 20 अप्रैल की तड़के सुबह सरकार द्वारा बोत्तालंका-पालागुडम के इलाके में माओवादियों के ठिकाने पर ड्रोन हमले का आरोप है|
देखें वीडियो:
बस्तर आईजी ने कहा:
विगत कुछ दिनों से लगातार सीपीआई माओवादी संगठन द्वारा सुरक्षा बल एवं शासन-प्रशासन के विरूद्ध दिक्भ्रमित एवं गलत जानकारी दी जाकर अंदरूनी क्षेत्र में जनता को गुमराह किया जा रहा है। यह कार्य आज से नहीं, विगत 40 वर्षो से लुटेरे एवं हत्यारे बाहरी माओवादी कैडरों द्वारा अपनी व्यक्तिगत आवश्यकता एवं स्वार्थो को पूर्ति करने के लिये क्रांतिकारी आंदोलन के नाम पर स्थानीय कैडरों को गुमराह किया जा रहा है एवं आम नागरिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।इन सभी दुष्प्रचारों से क्षेत्र की जनता एवं सुरक्षा बल के ऊपर कोई विपरीत असर नहीं पडे़गा, बल्कि सीपीआई माओवादी संगठन का खात्मा करने का हमारा संकल्प और मजबूत होगा।